Know School NIC-SD ID: शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल की NIC-SD ID कैसे जानें?

शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान सरकार की तरफ से बनाई गयी एक ऑनलाइन प्लेटफोर्म है, इस पोर्टल की सहयता से सभी सरकारी स्कूलों, छात्रों, शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की जानकारी एक ही पोर्टल पर मिल सके ये एक शिक्षा विभाग की तरफ से की गयी एक बहुत अच्छी पहल है और ये पोर्टल भारतीय सूचना विज्ञान केंद्र यानी एनआईसी (NIC) की मदद से बनाया गया है | इस पोर्टल की शुरुआत 2015 से की गई है शाला दर्पण पोर्टल का मिशन है कि स्कूलों, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े हुए सभी अधिकारियों के बीच एक कनेक्शन बना रहे.

Know School NIC-SD ID शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल की NIC-SD ID कैसे जानें
Know School NIC-SD ID: शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल की NIC-SD ID कैसे जानें?

NIC-SD ID क्या है?

NIC-SD ID का पूरा नाम National Informatics Centre – School Directory ID है.

NIC-SD ID एक विशेष प्रकार का कोड होता है जो राजस्थान के हर सरकारी स्कूल को दिए जाते है यानि एक Unique Identification Number दिए जाते है जिस तरह से आधार कार्ड नंबर अलग अलग होता है वैसे ही Unique Identification Numberके कोड भी अलग अलग होता है.

अब जानते है इउस कोड की जरूरत क्या होती है इस कोड की मदद से शिक्षा विभाग पता लगा सकता है की स्कूल कहा पर ,कितने टीचर है और कितने स्टूडेंट्स पढ़ रहे है और स्कूल से सभी जानकारियाँ विभाग को शाला दर्पण पोर्टल पर मिल जाती है और भी ऑफिस में बैठे बैठे ऑनलाइन तरीके , इसलिए इस पोर्टल को बनाया गया था. अगर यह id स्कूल के पास नही है तो स्कूल की पहचन करना और स्कूल से जुड़ा हुआ डाटा कलेक्ट करना मुस्किल हो जाता है.

NIC-SD ID क्यों ज़रूरी है?

स्कूल की पहचान के लिए

राजस्थान में हजारों स्कूल है और हर स्कूल का नाम याद रखना तो नामुमकिन है बल्कि उनके रिकॉर्ड को संभलना भी बहुत मुस्किल है तो आज के इस डिजिटल युग में शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन हर स्कूल को एक कोड दिया है और उस कोड की वजह से अधिकारीयों के साथ साथ एक नार्मल पर्सन भी इस कोड या इस ID की सहायता से स्कूल से जुडी हुए जनकारी ले सकते है.

स्टाफ लॉगिन करने के लिए

अगर कोई टीचर शाला दर्पण पोर्टल पर लॉग इन करता है या करना चाहता है तो लोगिन करने के लिए NIC-SD ID की जरूरत होती है तथा जब यह कोड डाला जाता है तो विभाग को पता चलता है की ये टीचर किस स्कूल से जुदा हुआ है.

छात्रों, शिक्षकों और स्कूल की रिपोर्ट देखने के लिए

शाला दर्पण एक ऐसा पोर्टल है जिस पर माता पिता अपने बच्चो के एजुकेशन से जुडी सारी जानकारी देख सकते है इस जानकारी में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस, होमवर्क, परीक्षा के अंक और साथ में स्कूल में मिलने वाली उपलब्धियों की सटीक जानकारी मिलती है और उसके साथ साथ उस स्कूल में कितने टीचर है, कितने स्टूडेंट्स की अटेंडेंस और रिजल्ट और भी बहुत सारी जानकारियों है जिनको देखने के लिए स्कूल की NIC-SD ID दर्ज करनी पड़ती है जिससे सिस्टम हमे सही से डाटा निकाल कर देता है.

स्कूल की NIC-SD ID कैसे पता करें?

  • सबसे पहले शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें |
  • उसके बाद होम पेज पर “स्टाफ विंडो” में जाएँ |
  • “Know School NIC-SD ID” बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपके पास दो ऑप्शन आएंगे :
  • By Block: इसमें आपको जिला और ब्लॉक का नाम भरना होगा।
  • By School Name: इसमें आप स्कूल का नाम सीधे लिख सकते हैं।
  • अपने हिसाब से जानकारी भरें और “कैप्चा क्लियर” करें और “GO” बटन पर क्लिक करें.
  • GO पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्कूल की सारी जानकारी और साथ NIC-SD ID कोड भी आएगा |

NIC-SD ID से जरूरी बातें

शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के बाद सभी डाटा को सही से भरें जैसे स्कूल का नाम या ब्लॉक का नाम और उसी के साथ साथ ये सुविधा केवल सरकारी स्कूल के लिए न की प्राइवेट स्कूल के लिए और किसी कारण से आपको ID नही मिल रही है तो अपने स्कूल से सम्पर्क करें.

📘 NIC-SD ID FAQs – एनआईसी-एसडी आईडी से जुड़े सामान्य प्रश्न
❓ NIC-SD ID क्या होती है?
NIC-SD ID का पूरा नाम National Informatics Centre – School Directory ID है। यह राजस्थान के हर सरकारी स्कूल को दिया गया एक यूनिक कोड होता है जिससे स्कूल की पहचान होती है।
✅ यह ID क्यों जरूरी होती है?
इस कोड की मदद से शिक्षा विभाग यह पता कर सकता है कि स्कूल कहां है, वहां कितने शिक्षक और छात्र हैं, और स्कूल से जुड़ी सभी जानकारियां पोर्टल पर ऑनलाइन मिल सकें।
🏫 क्या यह ID सभी स्कूलों को दी जाती है?
नहीं, यह सुविधा केवल सरकारी स्कूलों के लिए उपलब्ध है। प्राइवेट स्कूलों को NIC-SD ID नहीं दी जाती।
👨‍🏫 एक शिक्षक के लिए NIC-SD ID क्यों जरूरी है?
अगर कोई शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन करना चाहता है तो उसे अपने स्कूल की NIC-SD ID दर्ज करनी होती है जिससे यह पता चले कि वह किस स्कूल से जुड़ा है।
👪 माता-पिता को इस ID से क्या लाभ है?
इस ID के जरिए माता-पिता अपने बच्चे की उपस्थिति, होमवर्क, परीक्षा परिणाम और अन्य शैक्षणिक जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।
🔍 स्कूल की NIC-SD ID कैसे पता करें?
1. शाला दर्पण की वेबसाइट खोलें
2. “स्टाफ विंडो” में जाएं
3. “Know School NIC-SD ID” बटन पर क्लिक करें
4. “By Block” या “By School Name” में जानकारी भरें
5. कैप्चा भरकर “GO” पर क्लिक करें
6. आपकी स्क्रीन पर स्कूल की पूरी जानकारी और NIC-SD ID दिखाई देगी

Leave a Comment

राजस्थान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और सहजता को बढ़ाने के लिए ‘Integrated Shala Darpan‘ की स्थापना की है। यह मंच शिक्षा से संबंधित सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, स्कूल प्रशासन और सरकारी अधिकारियों को एक साझा मंच पर लाता है।

Quick Links

Connect us

📩 603, Vth Floor, Fifth Block, Rajasthan Council of School Education, Shiksha Sankul, JLN Marg, Jaipur Rajasthan 302017.